छपरा में अमेजॉन कार्यालय में दिनदहाड़े लूट : कर्मचारी को गोली मार 12 लाख ले उड़े अपराधी, हालत गंभीर
छपरा : बड़ी खबर सामने आ रही है छपरा से जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अमेज़न कार्यालय में बड़ी लूट को अंजाम दिया है। कर्मचारी को गोली मार कर अपराधी 12 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए हैं। गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीँ घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े छपरा स्थित ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन में बड़ी लूट को अंजाम दिया है। लूट के दौरान ही अपराधियों ने टीम लीडर रूपेश कुमार को गोली मार दी और 12 लाख रूपये लेकर आराम से फरार हो गए। घायल कर्मचारी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। जानकारी मिल रही है कि घायल कर्मचारी सिवान जिले का रहने है।
वहीं इस घटना के बाद सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।