नवादा में उपद्रवियों का तांडव : बारात में शामिल महिला और पुरुषों के साथ की मारपीट, जमकर हुई लूटपाट, 12 से अधिक लोग जख्मी

Edited By:  |
Reported By:
Chaos of miscreants in Nawada Chaos of miscreants in Nawada

NAWADA :नवादा में उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला है। शहर के सोनार पट्टी मोहल्ले में सोमवार की देर रात उपद्रवियों ने बारातियों के साथ बेरहमी से मारपीट की और बारात में शामिल महिला और पुरुष के साथ लूटपाट की। इस हमले में दो बच्चे और महिला समेत 15 लोगों को बेरहमी से पीटा गया है और जख्मी कर दिया गया है।

हमलावरों ने दूल्हे के वाहन को क्षतिग्रत और बारात में बज रहे डीजे को भी नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि बारात शहर के गढ़ पर मोहल्ले से मिर्जापुर स्थित माहुरी धर्मशाला जा रही थी। इसी बीच उपद्रवियों ने सोनार पट्टी रोड में बारातियों पर अचानक हमला बोल दिया और महिला और पुरुष के गले और कान के जेवरात छीन लिए।

बारात में शामिल लोगों को कहना है कि करीब 20 की संख्या में उपद्रवियों ने बारात में शामिल लोगों से बेरहमी से मारपीट कर कई लोगों का सिर फोड़ दिया। इसके साथ ही बच्चों की अंगुली तोड़ दी। वहीं, एक बच्चे के नाखून को उखाड़ दिया। वहीं, महिला से मारपीट कर कान से झुमके और एक युवक के गले से सोने की चैन भी छीन लिया गया।

घायलों में गढ़ पर मोहल्ले के गुड्डू कुमार का उपद्रवियों ने सिर फोड़ दिया। वहीं, प्रिंस राज का नाखून उखाड़ दिया गया है। शौर्य कुमार को बेरहमी से पीट कर गले से सोने की चैन छीन ली। रागिनी गुप्ता से मारपीट कर कान का झुमका छीन लिया गया। अंजनी कुमार का सिर फाड़ दिया गया। 10 वर्षीय अक्षत कुमार की अंगुली को तोड़ दिया गया है। अभय कुमार, रेबी देवी और पिंटू गुप्ता के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है।

घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और बारातियों से मारपीट कर रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि शहर के गढ़ पर मोहल्ले के निवासी करुण प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार की शादी थी। शहर में बारात घुमाया जा रहा था। इसी बीच सोनारपट्टी रोड में उपद्रवियों ने अचानक हमला कर बारातियों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा जारी है। वहीं, पुलिस अन्य हमलावरों की पहचान में जुट गई है।