पटना में आज से दशहरा तक ट्रैफिक रूट में बदलाव : इन सड़कों पर गाड़ियों की एंट्री बैन, घर से निकलने से पहले यहां देख लें पूरा रूट चार्ट
PATNA :नवरात्रि को लेकर पटना में आज से ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। राजधानी की सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी है लिहाजा भीड़ को नियंत्रित और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पटना में ट्रैफिक रूट प्लान में बदलाव किया गया है ताकि लोगों को सुविधापूर्वक घूमने में कोई परेशानी न हो।
आज से दशहरा तक ट्रैफिक रूट में बदलाव
दुर्गापूजा में पटना में पूजा पंडालों में स्थापित माता रानी का दर्शन करने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पटना ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों पर गाड़ियों के परिचालन को बंद किया है और कई रूटों पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की है। जरूरी सेवा और इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य कार्यों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक इस रूट प्लान को लागू किया गया है।
इन रास्तों पर परिचालन रहेगा बंद
इस दौरान सगुना मोड़ से राजा बाजार होते हुए डुमरा चौक तक आने के लिए वाहन चालक फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस दौरान पुल के नीचे का रास्ता बंद रहेगा। आशियाना-दीघा-बेली रोड आने वाली गाड़ियां जगदेव पथ होकर जाएंगी। आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा का रास्ता पूरी तरह से गाड़ियों के परिचालन के लिए बंद रहेगा। न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड का रास्ता बंद रहेगा।
पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने के लिए एग्जिबिशन रोड होते हुए लोग जाएंगे। पटना की सड़कों पर नवरात्रि के दिन खासकर गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी कई जगहों पर की गई है। वहीं, पटना शहर में 9 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक कमर्शियल और बडी गाड़ियों का परिचालन बस-ट्रक-ट्रैक्टर, सरकारी एवं निजी सभी गाड़ियों पर परिचालन पर रोक रहेगी। यह रोक पटना नगर निगम इलाके के सभी क्षेत्र में लागू रहेगा।
यहां कर सकेंगे गाड़ियों को पार्क
साथ ही 13 अक्टूबर 2024 तक मेट्रो निर्माण से जुड़े मालवाहक गाड़ियों का भी परिचालन पूरी तरह से पटना नगर निगम एरिया में बंद रहेगा। गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था पटना के फ्रेजर रोड, मिलर स्कूल ग्राउंड, जीपीओ से आर ब्लॉक के रास्ते पर, सिन्हा लाइब्रेरी, साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज में की गई है। ट्रैफिक एसपी ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि निर्धारित जगहों पर ही गाड़ियों की पार्किंग होगी, नहीं तो ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ियों को क्रेन के जरिए उठा लेगी।
वहीं, विजयदशमी को लेकर पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर लाखों की भीड़ पटना के गांधी मैदान पहुंचती है। इसको लेकर पटना के ट्रैफिक एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना के गांधी मैदान इलाके से सटे 4 से 5 किलोमीटर की दूरी में गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। पास धारक गाड़ियां ही इन रास्तों पर चल सकती हैं।
डाकबंगला, सीपी गोलंबर, गांधी मैदान के लिए पास धारक गाड़ियां ही चल पाएंगी। भट्टाचार्य मोड़ से गांधी मैदान तक गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। दशहरा पूजा में गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें पास धारक गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था एसबीआई बैंक परिसर, एम सिंह इंस्टिट्यूट परिसर और ज्ञान भवन में पास धारकों के लिए गाड़ी की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
1500 पुलिस जवान और 200 पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात
वहीं, आम लोगों के लिए जेपी गंगा पथ, मौर्य लोक, आर ब्लॉक, बीरचंद पटेल पथ पर गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस पूरी व्यवस्था को सुचारू करने के लिए 1500 पुलिस जवान और 200 पुलिस पदाधिकारी सड़कों पर रहेंगे। साथ ही क्विक रिस्पांस टीम भी सड़कों पर जगह-जगह मौजूद रहेगी और सफेद कपड़े में पुलिस के जवान सड़कों पर लोगों की निगरानी करेंगे।
CCTV कैमरे से 24*7 होगी निगरानी
साथ ही पटना में लगाए गए CCTV कैमरा भी 24*7 सड़कों पर नजर रखेगी। जो भी गलती करेंगे, उन पर फाइन होगा। पटना की सड़कों पर नवरात्रि और विजयदशमी को लेकर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था प्लान की गई है। आम लोगों से पटना ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि वह नियम का पालन करें और जो ट्रैफिक पुलिस विभाग की तरफ से रूट प्लान लोगों के लिए जारी किया गया है, उन जगहों पर ही गाड़ियों का परिचालन करें अन्यथा पटना की सड़कों पर बेवजह की भीड़ करने वाले और ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले गाड़ियों पर फाइन किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके कारण उनके नवरात्र और विजयदशमी के घूमने के उत्साह में तो कमी आएगी। साथ ही उन्हें भारी जुर्माना भी देना होगा।
(कशिश न्यूज़ के लिए गौतम गोंड की रिपोर्ट)