चांडिल-मुरी रेलखंड पर ट्रेन में लगी आग : रेलकर्मी मौके पर ही आग पर पाया काबू, कुछ देर बाद ट्रेन गंतव्य के लिए हुई रवाना

Edited By:  |
chandil-muri railkhand per train mai lagi aag chandil-muri railkhand per train mai lagi aag

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से जहां दक्षिण पूर्व रेलवे के मुरी डिवीजन के अधीन चांडिल-मुरी रेलखंड के लेटेम्दा स्टेशन में आज सुबह अचानक टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई. ट्रेन में सवार सभी यात्री कुछ देर के लिए ट्रेन से नीचे उतर गये. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही लेटेम्दा रेलवे स्टेशन के रेलकर्मी तुरत मौके पर पहुंच कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.


आपको बता दें कि टाटा-रांची मेममू पैसेंजर ट्रेन आज सुबह 7 बजकर 34 मिनट पर लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पर किसी की नजर ट्रेन के ऊपर पड़ी, तो देखा कि ट्रेन की इंजन के ऊपर शॉर्ट सर्किट हो रहा है, जिससे आग निकल रही है. ट्रेन में आग लगने की खबर सभी यात्रियों के पास पहुंच गई. करीब आधा घंटा तक रुकने के बाद टाटा-मेमू पैसेंजर ट्रेन हटिया के लिए रवाना हो गई.


Copy