चैती नवरात्रा : दरभंगा के नरमा में बेलन्योती समारोह में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
Desk:-चैती दुर्गा के अवसर पर दरभंगा के नरमा में बेलन्योती किया गया।इसको लेकर मुख्य पुजारी ने विधि विधान के साथ मुख्य पुजारी कर्नल वीके सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
जिसके बाद समाजसेवी संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के नेतृत्व में बेलन्योती कार्यक्रम के लिए सैकड़ों के संख्या में पुरूष, महिला, बच्चे बुढ़े सभी मां दुर्गा का जयकारा लगाते हुए मंदिर परिसर से नभरपपट्टी गांव के लिए प्रस्थान किया,जहां लाल कपड़ा पुरानी मान्यताओं के अनुसार बेल में लाल कपड़ा बांधा गया। जिसे कल सवेरे तोड़कर लाया जाएगा। जिसके बाद कल पुजा पाठ के बाद मां भगवती का चेहरा भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
चैती दुर्गा पुजा के आयोजकों के द्वारा 10 अप्रैल को बिहार के प्रसिद्ध गायिका देवी का कार्यक्रम भी 10 अप्रैल को रखा गया है। इस दौरान दिनेश सिंह, प्रमोद पंडित शुभम पंडित विकास पंडित श्याम पंडित व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।