चाईबासा में शतरंज प्रतियोगिता : मंत्री दीपक बिरुवा ने ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

Edited By:  |
chaibasa mai shatranj pratiyogita ka aayojan chaibasa mai shatranj pratiyogita ka aayojan

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में एवं गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग के द्वारा प्रायोजिता5वां नवीन कुमार सिन्हा मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता को सेंट जेवियर्स वेलफेयर सेंटर चाईबासा में खेला गया. इससे पहले झारखंड शतरंज संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम, महासचिव बसंत खंडेलवाल एवं पवन कुमार खिरवाल ने प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित का उद्घाटन किया.

प्रतियोगिता का निरीक्षण संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने किया एवं आयोजन समिति को बधाई दी. एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में नो चक्र का खेल खेला गया था. इसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि दीपक बिरुवा, झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री एवं भू सुधार राजस्व मंत्री रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो एवं सदर पुलिस पदाधिकारी बाहमन टूटी थे. संघ के संरक्षक एवं प्रतियोगिता के प्रायोजक नितिन प्रकाश ने अपने अभिभाषण में कहा कि हर वर्ष इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है जिसको देखते हुए आने वाले समय में एक बड़े सभा मंडप की आवश्यकता जिला को रहेगी. संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने टूर्नामेंट का विवरण देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों के 227 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय शतरंज मास्टर चंडीगढ़ के हिमल गुस्सेन भी थे, प्रतियोगिता में कुल 87 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं अंडर 15 आयु से काम के 150 खिलाड़ी थे. मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में संघ के प्रयासों की सराहना की और कहा कि निरंतर इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से जिले एवं राज्य में कई खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने मंच को आश्वासन दिया कि जिले में एक भव्य सभामंडप इस तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजन करने के लिए तैयार किया जाएगा.

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 9 में से 8 अंक बनाकर झारखंड के देबांजन सिन्हा अपना कब्जा जमाया. वहीं चंडीगढ़ के हिमल गुस्सेन (8 अंक) एवं पश्चिम बंगाल के अर्पण दास (7.5 अंक) बनाकर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. 7.5 अंक बनाकर चौथे एवं पांचवें स्थान पर उड़ीसा के कर्जी मनेंद्र एवं तपन बादामुंडी रहे. बेस्ट अनरेटेड में प्रथम पुरस्कार कुमार डिंपल, अंडर 11 बॉयज में ऋषि राज, अंदर 13 में कुश मूंदड़ा, अंडर 15 में प्रज्वल सरकार, अंडर 11 गर्ल्स में सौजन्य सुभाषिनी पाल, अंदर 13 गर्ल्स में समृद्धि प्रिया, अंडर 15 गर्ल्स में अदिति कश्यप प्रथम स्थान पर रहे. बेस्ट वेटरन में राजेश कुमार, बेस्ट पश्चिम सिंहभूम प्लेयर में तनिष्क कुमार, बेस्ट वुमन में वीणा कुमारी प्रथम स्थान पर रही. मंच का संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन जहांगीर आलम ने किया. इस मौके पर अर्पित खिरवाल, जुएल गगराई, सूरज टीयू, सुब्रत चंद्र त्रिपाठी, प्रवीण प्रकाश एवं अन्य उपस्थित थे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---