चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान IED ब्लास्ट : कोबरा का जवान घायल, घायल जवान को एयरलिफ्ट कर भेजा गया रांची

Edited By:  |
chaibasa mai search abhiyaan ke dauraan ied blasta chaibasa mai search abhiyaan ke dauraan ied blasta

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा स्थित जराईकेला थाना क्षेत्र में जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ है. बम विस्फोट में कोबरा का एक जवान घायल हो गया है. जवान की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजने की तैयारी की जा रही है.

मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में जवानों को नुकसान पहुंचाने को लेकर लगाए गए आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें एक जवान घायल हो गए हैं. घायल जवान के बेहतर इलाज के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अभियान के दौरान भी पुलिस जवानों को कई सफलताएं भी मिली हैं.

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ,कोबरा,झारखंड जगुआर,झारखंड पुलिस के जवान शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक,पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,अनल,अनमोल,अश्विन,पिंटु लोहरा,चंदन लोहरा,अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सारंडा के कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील है. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों के जवानों ने छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान प्रारंभ किया. अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाया था. इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. नक्सली नेता मिसिर बेसरा,मोछू,अनल,अनमोल,अशिवन,पिंटू लोहरा,चंदन लोहार,अमित हांसदा उर्फ अपटन समेत अन्य के सारंडा और कोल्हान जंगल में होने की खबर पर सारंडा जंगल की घेराबंदी कर दी गयी है. जवानों ने सारंडा में छोटानागरा थाना क्षेत्र के छोटानागरा,कोलाइबुरु,हतनाबुरु,मांगपोंगा,उसरुईया,बालिबा,कुदलीबाद,होलोंगउली,थोलकोबाद तथा जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी,दीघा,सागजुडी आदि इलाकों के जंगल और पहाड़ को घेर दिया है. सूचना है कि नक्सली बालिबा,होलोंगउली,बाबूडेरा आदि क्षेत्र के जंगलों में छिपे हैं. बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों लगातार अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में कई नक्सली मारे गये. वहीं कई गिरफ्तार भी हुए हैं. इस दौरान सुरक्षा बलों ने सैकड़ों आईईडी को बरामद कर नष्ट भी किया है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट-----