चाईबासा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता : सर्च ऑपरेशन में 21 IED बम बरामद, बम को किया गया डिफ्यूज

Edited By:  |
chaibasa mai police ko mili badi safalta chaibasa mai police ko mili badi safalta

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सुरक्षाबलों ने कराइकेला के जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान 2 -2 किलो के 12 और 1 किलो के 9,कुल 21आईईडी बम बराबद किया है. वहीं 55 पीस जिलेटिन विस्फोटक भी बरामद किया गया है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एक पुराने नक्सली कैंप बंकर को ध्वस्त कर दिया है.

बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 , 203 , 205 , झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 , 197 , 157 , 174 , 193 , 134 , 26 , 11 की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसी क्रम में पोड़ाहाट क्षेत्र में आसूचना के आधार पर अभियान संचालित किया जा रहा था. नक्सली दस्ता के भ्रमणशील होने की सूचना थी और उसके विरूद्ध अभियान संचालित किया गया. अभियान के दौरान मंगलवार को कराईकेला थानान्तर्गत ग्राम सेरेंगदा के कुचा टोला के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 2- 2 किलो के 12 और 1-1 किलो के 9,कुल 21 आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. वहीं सुरक्षा बलों ने 5 पीस जिलेटिन विस्फोटक भी बरामद किया. इसके साथ ही 1 पुराने नक्सली डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. उक्त नक्सली डम्प से निम्नलिखित सामग्री बरामद की गयी है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---