चाईबासा में जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ : डीसी ने कहा, पश्चिमी सिंहभूम में खेल की प्रतिभा भरपूर
चाईबासा : जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल शनिवार को 29 वां पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर संरक्षक अनिल खेरवाल, अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स नितिन प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की सहित जिला एथलेटिक्स समिति के अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी अनन्या मित्तल ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में खेल की प्रतिभा भरपूर है. इसको संवारने का काम पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा लगातार किया जाता रहा है. जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रयास से आज पंचायत स्तर से जिला स्तर होते हुए इन सभी खिलाड़ियों को हम कल राज्य और देश के स्तर पर खेलते भी दिखेंगे. जिला उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल एक मुख्य पेशा के रूप में दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि आप सभी खिलाड़ियों में उच्चतम प्रतिभा दिखाई देती है. सभी खिलाड़ी इस प्रकार के आयोजन का भरपूर फायदा उठाएंगे और जिला, राज्य, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ज़िले का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ओलंपिक संघ कार्यालय का भी विधिवत उद्घाटन किया गया है. जहां कार्यालय में जाकर खिलाड़ी खेल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.