चाईबासा में फिर IED ब्लास्ट : विस्फोट में 1 ग्रामीण घायल, अनुमण्डल अस्पताल चक्रधरपुर में भर्ती

Edited By:  |
chaibasa mai fir ied blasta chaibasa mai fir ied blasta

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान जंगल में एक बार फिर आईईडी विस्फोट की घटना हुई है. आईईडी ब्लास्ट होने से एक ग्रामीण घायल हो गये हैं. घटना के बाद घायल व्यक्ति पास के हाथीबुरु कैम्प पहुँचा. जहाँ सुरक्षा बलों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमण्डल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.


बताया जा रहा है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोयपाईससांग के पास यह ग्रामीण अपने तीन अन्य साथियों के साथ जंगल में लकड़ी चुनने गया था. इसी दौरान उसका साइकिल का चक्का बोयपाईससांग के पास नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर प्लांट किये गये आईईडी बम के ऊपर पड़ गया. जिससे विस्फोट होने पर वह घायल हो गया. घायल अवस्था में ग्रामीण पास के हाथीबुरु कैम्प पहुँचा. जहाँ सुरक्षा बलों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमण्डल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.



Copy