चाईबासा में एक बार फिर IED ब्लास्ट : बम विस्फोट होने से एक जवान घायल, हेलिकॉप्टर से लाया जा रहा रांची
Edited By:
|
Updated :12 May, 2025, 03:42 PM(IST)
रांची : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से है जहां चाईबासा में नक्सलियों के द्वारा बिछाये गये आईईडी विस्फोट हुआ है. आईईडी ब्लास्ट होने से इसकी चपेट में आने से झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ता के जवान मनोज दमाई घायल हो गये. जवान आईईडी के सेनेटाइजेशन के दौरान घायल हो गए. चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र की घटना है. फिलहाल झारखंडपुलिस घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाने की तैयारी में जुटी है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--