BIG NEWS : जमशेदपुर में नरगा डैम में डूबने से 2 युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big news big news

जमशेदपुर:बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां नरगा डैम में नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गोताखोरों की मदद से दोनों मृतकों का शव निकाले गए.

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत नरगा डैम में स्नान करने गए दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान गौरव सिंह (21) और अभिषेक कुमार (19) के रूप में हुई है. दोनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के कासगंज मोहल्ला चौक के निवासी थे और जमशेदपुर के माचाबेड़ा में बांस का घर बनाने का काम करते थे. फिलहाल वे गोविंदपुर के माचाडीह गांव में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि घटना रविवार का है. चार युवक नरगा डैम पर नहाने पहुंचे थे. इनमें से गौरव और अभिषेक पानी में उतरे,जबकि दोनों के भाई किनारे खड़े थे. नहाने के दौरान गौरव डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में अभिषेक भी डूब गया. घटना की सूचना किनारे में मौजूद भाइयों ने परिजनों और पुलिस को दी. रात होने की वजह से उनकी खोजबीन नहीं की जा सकी. सोमवार को दोनों युवकों का शव पानी में तैरते दिखे.जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद शवों को एमजीएम अस्पताल लाया गया,जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को गांव भेजा जाएगा. एमजीएम थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा माना जा रहा है. हालांकि,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--