चाईबासा में अवैध गिट्टी लदा 4 हाइवा बरामद : सड़क निर्माण कार्य के लिए ले जाया जा रहा था चोरी का गिट्टी

Edited By:  |
chaibasa mai awaidh gitti lada 4 hiwa baramad chaibasa mai awaidh gitti lada 4 hiwa baramad

चाईबासा:जिला खनन विभाग व मझगांव पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध गिट्टी लदे 4 हाइवा को जब्त किया है. जब्त चारों हाइवा को पुलिस ने मझगांव थाना में रखा है.

मामले में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि इन हाइवा में बिना चालान गिट्टी लोड कर मझगांव-धोबाधोबिन भाया बेनीसागर सड़क कार्य के लिए ले जाया जा रहा था. इस सड़क का निर्माण संवेदक रामचंद्र पाल कंस्ट्रेक्शन चाके द्वारा किया जा रहा है.

सड़क का कार्य पथ निर्माण विभाग से इस कंपनी को 133 करोड़ की लागत पर दिया गया है. एक सप्ताह पहले भी यहां से अवैध गिट्टी लदे वाहन को जब्त किया गया था. शुक्रवार को फिर खनन विभाग और स्थानीय पुलिस के द्वारा 4 हाइवा को जब्त किया गया. जब्त गिट्टी सलीम शेख का बताया जा रहा है. रामचंद्र पाल कंस्ट्रक्शन के साइड इंचार्ज संजय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. हमारे यहां कोई चिप्स नहीं आ रहा था.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---