BREAKING NEWS : देवघर में चाट और गोलगप्पा बना जानलेवा,फूड प्वाइजनिंग से 40 बच्चे बीमार
Edited By:
|
Updated :27 Feb, 2024, 08:55 AM(IST)
Reported By:
DEOGHAR:-बड़ी खबर झारखंड के देवघर से है,जहां तीन दर्जन से अधिक बच्चे फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इन सभी ने ही एक ही ठेले पर चाऊमीन और चाट खाये थे जिसके बाद बीमार हुए हैं.
यह मामला जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के बनगोड़ा गांव की है.यहां चाऊमीन और गुपचुप खाने से दर्जनों बच्चे बीमार हो गए हैं सभी बच्चों को उल्टी होने की शिकायत की परिजन बता रहे हैं. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराया गया और मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि इनमें से कई बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.