CBSE Board 12 th Result 2024 : मधुपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत, स्कूल में खुशी का माहौल
मधुपुर:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12 वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. देश भर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इसमें सफलता प्राप्त की है. इस बार देवघर के मधुपुर में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है.
मधुपुर में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के विज्ञान संकाय में पल्लवी कुमारी 90% के साथ प्रथम स्थान पर रही. वहीं छवि कुमारी 86 के साथ दूसरे,सदानंद पांडे 83% के साथ तीसरे,विनीत कुमार विनय 82% के साथ चतुर्थ,82% के साथ चंदन कुमार यादव पंचम,संध्या शर्मा 78% अंक के साथ छठवें स्थान और माधव कुमार रवानी 78% के साथ सातवें स्थान पर रहे.
वाणिज्य संकाय में नैनाकल बलिया ने 95.02% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही. वहीं आरुषि बथवाल ने 95%,तेजस ने 81%,शिव प्रकाश होनामत ने 76% व सृष्टि राज जयसवाल ने 75% अंक प्राप्त कर द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया.
विद्यालय में परीक्षा परिणाम के बाद हर्ष का माहौल रहा. विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा एवं सचिव राजकुमार कोठारी ने बच्चों को बधाइयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. तेरापंथ ट्रस्ट कोलकाता के पदाधिकारी ने भी बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाएं भेजी.