CBSE 12 Th Result 2025 : संत माईकल्स स्कूल जाजपुर के छात्रों का 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई) 12वीं की विज्ञान संकाय परीक्षा का परिणाम मंगलवार 13/05/2025 को जारी हुआ, जिसमें शत-प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के छात्रा कीर्ति उपाध्याय 86.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान, मान्या कुमारी 85.40% प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान पर मुस्कान ने 83.60% प्रतिशत अंकों के साथ अपने विद्यालय का मान बढ़ाया. परीक्षा फल को लेकर विद्यालय छात्रों के बीच काफी खुशी एवं उत्साह का माहौल देखा गया. छात्रों ने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों, परिजनों एवं अपनी कड़ी मेहनत को दिया.
छात्रों के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों ने फिर से साबित किया कि "मेहनत ही सफलता की कुंजी है",भविष्य में और भी बेहतर करने की प्रतिबद्धता जताते हुए छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
विद्यालय की शिक्षिका संगीता सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि संत माईकल्स स्कूल अपने छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,जो छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा,संसाधन और समर्थन प्रदान करके उन्हें बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद करता है. उन्होंने सफलता का श्रेय मेहनती शिक्षकों,समर्पित अभिभावकों और लगनशील छात्रों को दिया.
विद्यालय की छात्रा कीर्ति उपाध्याय ने कहा कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से उसे सफलता मिली है. अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से अपने विद्यालय के शिक्षकों,परिजनों और कड़ी मेहनत को दिया.
छात्रा मान्या कुमारी ने कहा कि शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के द्वारा समय-समय पर सैंपल पेपर,क्वेश्चन बैंक जैसे शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया गया, जिसका फायदा उन्हें निरंतर अभ्यास में मिलता रहा.