CBSE 10 Th Result 2024 : मधुपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के रणवीर ने 98.2% अंक लाकर बनाया नया कीर्तिमान, स्कूल में हर्ष का माहौल
मधुपुर : सीबीएसई के द्वारा सोमवार को कक्षा दसवीं का भी परिणाम घोषित कर दिया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मधुपुर में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा.
विद्यालय के विद्यार्थी रणवीर कुमार मिश्रा ने 98.2% अंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान बनाया है. वहीं रितेश रंजन ने 97% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, यशराज ने 97% के साथ द्वितीय स्थान, मनीष कुमार ने 96.20 के साथ तृतीय स्थान, अंकेश सिंहा ने 96.20% के साथ तृतीय, निशांत रंजन95.4% के साथ चतुर्थ, चिराग वैभव 95% के साथ पांचवे स्थान पर रहे. मयंक राज ने 94.4 के साथ छठे स्थान,वहीं आदर्श कुमार पांडे 92.6% के साथ सातवें स्थान, रौशन कुमार सेन 92.6% के साथ सातवें,नीलेश कुमार 92.2% के साथ आठवें,शांभवी सिंह 91.8% के साथ 9वें , मनीष रंजन झा 91.6% , शिवम कुमार पांडे 91.6%, के साथ दसवें स्थान पर रहे. इसके अतिरिक्त 90% से अधिक प्राप्त करने वाले भैया बहनों की संख्या 20 रही.
परीक्षा फल प्रकाशित होते ही विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई और बच्चों का आगमन भी ससमय हो गया.
इस अवसर पर तेरापंथ ट्रस्ट कोलकाता के अधिकारी और विद्यालय के संरक्षक मानक चंद्र नाहटा और एक अन्य अधिकारी विमल चंद्र बरडिया ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए बच्चों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा सचिव राजकुमार कोठारी और प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने बच्चों को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा सहित विद्यालय के अन्य आचार्य उपस्थित रहे.