CBSE 10th & 12th Result 2024 : रांची के कलकत्ता पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत रिजल्ट, दसवीं के सभी 80 छात्र प्रथम श्रेणी से पास

Edited By:  |
CBSE 10th & 12th Result 2024: 100% result of Calcutta Public School, Ranchi, all 80 students of class 10th passed with first division. CBSE 10th & 12th Result 2024: 100% result of Calcutta Public School, Ranchi, all 80 students of class 10th passed with first division.

रांची : कलकत्ता पब्लिक स्कूल, ओरमांझी के विद्यार्थियों ने इस वर्ष के सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। दसवीं के सभी 80 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. 90 प्रतिशत से ऊपर चार विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए हैं. 80 प्रतिशत से ऊपर 20 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किया है. दसवीं की परीक्षार्थियों में विद्यालय स्तर पर प्रथम पांच स्थान इस प्रकार से है

स्कूल के टॉप फाइव छात्र

पीयूष पवार ( 93.4%), कुणाल कुमार (92%), मानव अग्रवाल (91.2%), वसीम जाफर (90.6%), कशिश कुमारी (88.6%)

विद्यालय के 12वीं कक्षा के नतीजे में प्रियंका कुमारी ने 91.4 % अंकों के साथ विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्या प्रियम्दा झा खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. विद्यालय की गरिमा और परंपरा को बनाए रखा है. आशा है कि भविष्य में और भी अच्छे परिणाम आते रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करते रहेंगे.