गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 40 लाखों की लूट : दिनदहाड़े लूट और हत्या की घटना से इलाके में दहशत


MADHUBANI:-इस समय बड़ी खबर बिहार के मधुबनी से आ रही है ,जहां बैक के गार्ड की हत्या कर करीब 40 लाख की लूट अपराधियों ने कर ली है।
बाइक सवार अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम
दिन-दहाड़े हत्या और लूट की यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक के पास की है जहां बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में अवस्थित एक्सिस बैंक से करीब 40 लाख की राशी कैश वैन से लूट ली।इस लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी और कैश लेकर भाग गये।भागने के दौरान अपराधियों ने कई राउंड गोली भी चलाई जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गयी।गार्ड कैश वैन से राशई लेकर बैंक जा रहा था।इसमेंएलआईसी के बेनीपटी शाखा के 14 लाख और मेन ब्रांच के करीब 25 लाख रुपए थे
इलाज के दौरान घायल गार्ड की मौत
अपराधियों के जाने के बाद घायल गार्ड को इलाज के लिए दरभंगा केDMCHभेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।बैंक कर्मी ने बताया कि हथियार बंद अपराधियों ने लाखो रुपए लूट ली है।लूट की राशी का मिलान किया जा रहा है।
हत्या और लूट की घटना की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ DSP सदर राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे और बैंककर्मी एवं प्रत्यक्षदर्शी से पुछताछ कर जांच में जुट गयें हैं।
सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर
वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि करीब 40 लाख के लूट की सूचना बैंकर्मियों द्वारा दी गयी है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।बैंक एवं आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।कई थाना की पुलिस अलग-अलग इलाकों में छापामारी कर रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।