BIG NEWS : समस्तीपुर पहुंचेगा आज CM नीतीश की प्रगति यात्रा का कारवां, विकास योजनाओं का लेंगे जायजा, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक


PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का कारवां आज समस्तीपुर पहुंचेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे और विकास योजनाओं का जायजा लेंगे। वहीं, स्थानीय लोगों से बात कर उन सबकी राय भी लेंगे।
समस्तीपुर में CM नीतीश आज
इसके साथ ही समस्तीपुर में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे। मुख्यमंत्री समस्तीपुर में वारिसनगर, कल्याणपुर और उजियारपुर प्रखंड में करीब 500 करोड़ से अधिक रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
वारिसनगर के शेखोपुर में तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया है। शेखोपुर में मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं से जुड़े विभिन्न स्टॉलों का जायजा लेंगे। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे।
वहीं, मुक्तापुर में मुख्यमंत्री मुक्तापुर मोइन में इको पार्क के कार्य का शिलान्यास करेंगे जबकि उजियारपुर में अंबेडकर छात्रावास और अंबेडकर हाईस्कूल भवन का भी शिलान्यास करेंगे। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुक्तापुर गुमटी पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री आधारशिला रखेंगे। पुल के बन जाने से इस रेलवे गुमटी पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। अभी इस गुमटी पर लोग हमेशा जाम में फंसते हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की ओर से बिहार राज्य पथ विकास निगम के तहत एक योजना, भवन प्रमंडल के तहत 4 योजनाएं, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड दरभंगा की 6 योजना, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के तहत एक योजना, पथ प्रमंडल समस्तीपुर के तहत 9 योजनाएं, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम दरभंगा के तहत एक योजना, ग्रामीण विकास विभाग की 7 योजनाएं, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल समस्तीपुर के तहत 3, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल दो रोसरा के तहत एक योजना, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड शिक्षा विभाग की 8 योजनाएं, परिवहन विभाग की 1 योजना और लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर की 6 योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन सभी योजनाओं पर करीब 500 करोड़ से अधिक रुपये खर्च होने का अनुमान है।
विकास योजनाओं का लेंगे जायजा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे चरण की प्रगति यात्रा में अबतक गोपालगंज, सारण, सीवान, दरभंगा और मधुबनी की यात्रा कर चुके हैं।