कैंसर के बढ़ते मामलों को लेकर जागरुकता अभियान : HCG अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल, रांची ने कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में चलाया अभियान
रांची : एचसीजी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल, रांची ने कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके में जागरूकता अभियान चलाया.
इस कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को फेफड़ों के कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने विशेष रूप से फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षणों और उपचार पर प्रकाश डाला. साथ ही, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक ने बच्चों में कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की.
स्कूल के छात्रों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और डॉक्टरों से कैंसर से संबंधित अपने प्रश्न पूछे.
कार्यक्रम के अंत में,कैंब्रियन स्कूल की प्रधानाचार्या प्रेमलता कुमारी ने एचसीजी कैंसर अस्पताल के प्रति आभार व्यक्त किया और ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रखने का सुझाव दिया.
साथ ही,स्कूल की शिक्षिका संगीता झा ने एचसीजी कैंसर अस्पताल के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी.
एचसीजी कैंसर अस्पताल के मार्केटिंग प्रमुख विकास कुमार सिंह और ब्रांड एवं संचार प्रमुख मनोरंजन कुमार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.