कैलेंडर के साथ जारी रखी तालिका : UP मदरसा बोर्ड ने शुक्रवार को जारी रखी छुट्टी
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने सारे क़यासों को ग़लत साबित करते हुए मदरसों में शुक्रवार की छुट्टी जारी रखी है. पहले ये क़यास लगाई गई थी के ये छुट्टी शुक्रवार की जगह रविवार हो सकती है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने अपनी 2023 का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें उसने आने वाले वर्ष की छुट्टी तालिका भी जारी कर दी है. और इस जारी तालिका के साथ ही ये भी पूरी तरह साफ़ हो गया है की साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को ही रहेगी जिसके बारे में ये सोचा जा रहा था की रविवार हो सकता है.
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने जारी अवकाश तालिका के ज़रिए ये बता दिया है की पूरे वर्ष में 75 दिनों का अवकाश होगा. परिषद के चेयरपर्सन डा. इफ़्तेख़ार जावेद ने बताया की मदरसों के प्रधानाचार्य और दो-दो यानी कुल मिला कर चार दिनों की छुट्टी दे सकते हैं. वहीं, उन्होंने कहा के अगर प्रशासन की ओर से मौसम में आए परिवर्तन के मद्देनज़र अत्यधिक ठंड या बहुत गर्मी हो जाती है, तो उसके गाइडलाइन को पूरी तरह से मदरसों में भी लागू किया जाएगा. और अगर कोरोना के बढ़ते मामलों के तहत भी राज्य या प्रशासन की ओर से अगर कोई निर्देशन दिया जाता है तो उसका भी पूरा-पूरा पालन किया जाएगा.