BIG BREAKING : महात्मा गांधी सेतु पर धू-धूकर जली बस, मची अफरा-तफरी, मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी बस


HAJIPUR :इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि हाजीपुर से गुजरने वाले महात्मा गांधी सेतु पर पाया नंबर 14 के पास एक यात्री बस में भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांधी सेतु पर धू-धू कर बस जलने लगी और बस में अफरा-तफरी मच गई। बस में आग लगने के बाद यात्री घबराकर नीचे उतरने लगे। ड्राइवर और कंडक्टर ने तत्काल सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।
महात्मा गांधी सेतु पर धू-धूकर जली बस
फिलहाल बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, बस को आग से काफी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल अबतक आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक बस मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी, तभी ये हादसा हुआ है।
वहीं, स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यातायात को सामान्य बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आग लगने की इस घटना ने गांधी सेतु पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित कर दिया लेकिन स्थिति अब सामान्य हो चुकी है।