सिस्टम से निराश ग्रामीण : श्रमदान कर खुद बना रहे चेकडैम
दुमका:-दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड स्थित पेटसार पंचायत के नामीभरण और घोंघाठेकचा के ग्रामीण श्रमदान कर मोतीहारा नदी में छोटा चेक डैम का निर्माण कर रहे हैं। ग्रामीण बताते हैं कि कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक चेक डैम निर्माण करने को लेकर आवेदन दिया है। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकलने के कारण हम लोग खुद से चेक डैम का निर्माण शुरू कर दिए। हम लोग किसान हैं पहले बालू रहता था तो ड्रम की मदद से पानी इकट्ठा कर खेती कर लेते थे। लेकिन अब पानी नहीं रहने के कारण हम लोगों को चेक डैम निर्माण करने की जरूरत पड़ गई।
ग्रामीणों का यह भी कहना है माइनर इरिगेशन से जांच भी आया था लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ। गांव के बुजुर्ग व्यक्ति सर पर हाथ रखकर चिंता करते दिखे उनका कहना है अभी तो खेत हरा भरा दिख रहा है लेकिन कुछ दिन बाद यह सब पानी नहीं रहने के कारण खत्म हो जाएगा। इस पूरे मामले पर जरमुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि सूचना आपके द्वारा मिला है इस तरह का कोई मामला अगर आता है तो यथासंभव मदद किया जाएगा।