सड़क दुर्घटना के बाद बवाल : ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए किया दो घंटे तक रोड जाम

Edited By:  |
Reported By:
Villagers blocked road for two hours for compensation Villagers blocked road for two hours for compensation

सिरदला– हसुआ पथ पर हुए सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पदमौल चौक पर मृतक के परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर बांस–बल्ले लगाकर और टायर जलाकर आवागमन ठप कर दिया। लोगों की मांग थी कि जब तक डीएम और एसपी मौके पर नहीं पहुंचेंगे तथा हाइवा मालिक व उचित मुआवजे की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा।दरअसल, इस्माइलपुर निवासी85वर्षीय किशोरी पांडेय की मौत एक हाइवा की चपेट में आने से हो गई थी। हादसे के बाद भागने की कोशिश में ट्रक चालक ने एक टोटो को भी रगड़ दिया। हालांकि बाजारवासियों की मदद से चालक को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर धुनाई की गई। चालक की पहचान परनाडाबर थाना क्षेत्र के लोधवे गांव निवासी बिक्रम कुमार के रूप में हुई।स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई थी, लेकिन मौके पर पहुंचीं सिरदला थानाध्यक्ष संगीता कुमारी ने अपनी समझदारी और अथक प्रयास से आक्रोशित लोगों को शांत कराया। बीडीओ दीपेश कुमार, सीओ भोला,गैस एजेंसी संचालक सह समाजसेवी बिनोद कुमार यादव और संजय यादव ने भी ग्रामीणों को समझाने में सहयोग किया। अंततः पुलिस-प्रशासन की पहल से जाम समाप्त हुआ और आवागमन सामान्य हो गया।