Bihar News : लेट्स इंस्‍पायर संस्थापक IPS विकास वैभव पहुंचे रोहतास, फूल मालाओं से भव्य स्वागत

Edited By:  |
Let's Inspire founder IPS Vikas Vaibhav reached Rohtas, grand welcome with flower garlands Let's Inspire founder IPS Vikas Vaibhav reached Rohtas, grand welcome with flower garlands

रोहतास:- रोहतास के पूर्व एसपी बिहार के वरिष्ठ आईपीएस लेट्स एंपायर के संस्थापक विकास वैभव के रोहतास पहुंचने पर लोगों ने अंग वस्त्र फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।कभी नक्सल प्रभावित रोहतास जिला का परिवर्तन एक सपना था और जिसके अथक प्रयास से यह परिवर्तन हुआ उस आईपीएस विकास वैभव को रोहतास पहुंचने पर आम जनों ने भव्य स्वागत किया। रोहतक वासियों में एक अपनी अमिट संकल्प के साथ बिहार में सेवा देने वाले चर्चितआईपीएस बिकास बैभव के आगमन पर शिक्षक दिवस के मौके पर लोगों ने केक काटकर उनका स्वागत किया।जिसपर उन्होंने आभार व्यक्त किया।

आईपीएस विकास वैभव ने बताया कि रोहतास उस परिवर्तन को देखा है जो कभी असंभव था बिहार के इतिहास को प्रेरित करने का प्रयास कर रहा हूं युवा शक्ति से कर रहा हूं ताकि शिक्षा उद्यमिता की क्रांति बिहार में हो सके। आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि अवकाश के दिनों में युवा शक्ति के माध्यम से यह प्रयास जारी रहता हैऔर बिहार के कई जिलों में दो दर्जन से अधिक शिक्षा केंद्र चलाया जा रहा है। जिसमें गरीब आर्थिक रूप से कमजोर लोग आकर शिक्षा लेते हैं।उन्हें कहा कि रोहतास उद्यमिता धार्मिक ऐतिहासिक की धरती रही है और यहां स्टार्टअप के रूप में भी देखा जाता है।उन्होंने कहा कि रोहतास जिस परिवर्तन को देखा है वह लोगों के प्रयास से ही उनके सपना साकार हुआ है। रोहतास कृषि प्रधान जिला होने के बावजूद भी उद्यमिता के क्षेत्र में यहां के युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन संभव है और इस पर प्रयास भी जारी है। उन्होंने कहा कि बिहार में स्टार्टअप को लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसका सार्थक परिणाम भी आने लगे हैं और बिहार में उद्यमिता के क्रांति से रोजगार मिलने के साथ ही पलायन पर रोक लगेगी।युवा शक्ति के माध्यम से2047तक देश में बिहार उद्यमिता के क्षेत्र में एक नई क्रांति में बिहार राज्य की गिनती होगी। वहीं इस दौरान सासाराम में आईपीएस विकास वैभव के आगमन पर एक से बढ़कर एक कसीदे पढ़कर लोगों ने स्वागत करते हुए उनके साथ शिक्षक दिवस मनाया।