भाई-बहन की मौत से मचा हड़कंप : BEGUSARAI में फोफी खाने के बाद बीमार हुए भाई-बहन की मौत..फूड प्वाइजनिंंग की आशंका

Edited By:  |
Reported By:
BROTHER-SISTER KI MAUT SE MACHA HARKAMP BROTHER-SISTER KI MAUT SE MACHA HARKAMP

BEGUSARAI:- बेगूसराय में भाई-बहन की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चों की मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड संख्या 10 की है।

बताया जा रहा कि प्रवीण पंडित की पत्नी अपने 7 साल के पुत्र आदित्य कुमार और 4 साल की पुत्री कोमल भारती के साथ बखरी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव गई थी जहां पर बच्चों ने खरीद कर फोफी खाई थी। जिसके बाद बुधवार की देर शाम दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो देर रात दोनों को बखरी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां एक बच्चे की मौत हो गई फिर दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में बेगूसराय लाया गया जहां आज उसकी मौत हो गई.भाई-बहन की मौत के बाद हड़कंप मच गया।

वहीं घटना की सूचना पर नावकोठी थाना पुलिस मृतक के घर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल की है। मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि बच्चों के द्वारा फोफी खरीद कर खाया गया था जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो गया कि बच्चों की मौत कैसे हुई है आशंका जताई जा रही है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से ही दोनों बच्चों की मौत हुई है। एक साथ एक घर से दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।