निरसा में सनकी भाई की करतूत : बहन से लव मैरिज करने पर जीजा को मारी गोली
Edited By:
|
Updated :15 Jul, 2024, 08:02 PM(IST)
धनबाद में एक शख्स ने अपने जीजा को गोली मार दी है. घटना निरसा थाना क्षैत्र के जुराडीह की है. आरोपी के बहन ने लव मैरिज किया था. जिससे वो नाराज था. शादी के 8 महीने हो गये थे. करीब 8 महीने बाद वो अपने जीजा को गोली मार दिया.
घटना को लेकर बताया जा रहा है की जय प्रकाश बाउरी जुराडीह थाना निरसा का रहने वाला है. वहीं जयप्रकाश बाउरी के पिता रवी बाउरी ने बताया की आठ माह पहले उनके पुत्र ने हिमल बाउरी की बहन से प्रेम विवाह किया था. शादी के वक्त विवाद हुआ था पर गांव में बैठक कर सुलझा लिया गया था. अब जब उनका बेटा दोपहर में तालाब स्नान करने गया तो उसके साले ने कमर के उपर गोली मार दी. हो हंगामा होने के बाद हेमल बाउरी फरार हो गया. निरसा पुलिस की मदद से जय प्रकाश बाउरी को SNMMCH में भर्ती करवाया है जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिंम्स रेफर कर दिया गया है ।