मेडल लाओ और नौकरी पाओ : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा : नई स्पोर्ट्स पॉलिसी बनकर तैयार

Edited By:  |
Reported By:
Bring medal to Bihar and get a job Bring medal to Bihar and get a job

PATNA :मेडल लाओ और नौकरी पाओ। जी हां, बिहार के खिलाड़ी अगर खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर लाते हैं तो बिहार सरकार उन्हें नौकरी देगी। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है।


मेडल लाओ और नौकरी पाओ

तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में नई स्पोर्ट्स पॉलिसी बनकर तैयार है लिहाजा मेडल लाने वाले प्लेयर्स को बिहार सरकार सीधे नौकरी देगी। तेजस्वी यादव ने ये जानकारी दी और कहा कि बिहार में 81 लोगों को सरकार नौकरी में खेल के ज़रिए अधिकारी बना रही है।


नई स्पोर्ट्स पॉलिसी बनकर तैयार

बिहार सरकार वैसे खिलाड़ी जो राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाओं में मेडल जीतते हैं,उन्हें सीधे नौकरी देती है। इसके लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के आधार पर उन्हें विभिन्न श्रेणियों में नौकरी मिलती है। इसी को लेकर अब तेजस्वी यादव ने मेडल लाओ नौकरी पाओ का ऐलान किया है।

इससे बिहार में खेलों के बेहतर विकास और खिलाडियों में बेहतर प्रतिस्पर्धा उन्नत हो सकती है। तेजस्वी ने कहा कि नई स्पोर्ट्स पालिसी के तहत बिहार में 81 लोगों को सरकार सरकारी नौकरी में खेल के ज़रिए अधिकारी बना रही है.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि वे दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा होकर उन्होंने नकली डिग्री नहीं ली। कई लोगों के पास तो नकली डिग्री है। तेजस्वी यादव ने बगैर नाम लिए बीजेपी पर तीखा प्रहार किया।