बगैर मर्जी हुई शादी : 8 दिन बाद ब्वॉयफ्रेंड संग भागी दुल्हन, लाखों के गहने और कैश लेकर हुई फरार

Edited By:  |
Reported By:
 Bride ran away with boyfriend after 8 days  Bride ran away with boyfriend after 8 days

Muzaffarpur :देश के अलग-अलग राज्यों से लुटेरी दुल्हन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लुटेरी दुल्हन की खबरें वायरल होती रहती है। कुछ ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां शादी के 8 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई।

बगैर मर्जी हुई शादी

इस मामले को लेकर पीड़ित पति ने मामला दर्ज करवाया है। वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव सत्यम कुमार को आरोपित करते हुए मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है 25 नवंबर को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के राहुल की शादी वैशाली जिले जठुआ गांव की कल्पना से हिन्दू रीतिरिवाज के साथ हुई। शादी के बाद राहुल अपनी पत्नी को विदा करके घर ले आया।

8 दिन बाद ब्वॉयफ्रेंड संग भागी दुल्हन

इस बीच 5 दिसंबर को राहुल काम पर निकल गया। उसकी मां मार्केट सब्जी लाने के लिए निकली। इस बीच वह चंपत हो गई। परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई। रिश्तेदारों से भी पता लगाया गया तो माजरा समझ में आने लगा। फिर घर में रखे कैश और जेवरात की खोजबीन शुरू हुई। जब सारा कैश और जेवर जेवरात जगह पर नहीं मिला तो ससुराल वालों के होश उड़ गए।

लाखों के गहने और कैश लेकर हुई फरार

उन्हें अहसास हुआ कि वे लोग लुट गए। उनकी बहू बहू नहीं थी बल्कि लुटेरी दुल्हन निकली गई। इस मामले को लेकर पीड़ित पत्नी ने आवेदन में वर्णित किया है। मारीपुर इलाके में अपनी मां के साथ रहता है। 25 नवम्बर को शादी हुई। वह 5 दिसंबर को अपने प्रेमी संग भागी हैं। साथ ही दो लाख रुपये और लाखों के जेवरात पर अपना हाथ साफ किया है।