BIG NEWS : बिहार में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर DCLR और किरानी को रंगेहाथ दबोचा, मची खलबली

Edited By:  |
Reported By:
 Bribery DCLR and Kirani caught red handed by surveillance team  Bribery DCLR and Kirani caught red handed by surveillance team

SIWAN :सीवान से बड़ी खबर है, जहां निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है और DCLR राम रंजन को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी की टीम ने सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के DCLR राम रंजन को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

बिहार में निगरानी की बड़ी कार्रवाई

DCLR के साथ-साथ उसके किरानी संतोष कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोचा है। निगरानी के डीएसपी सुधीर कुमार द्वारा गिरफ्तारी की गई है। सूत्रों की माने तो डीसीएलआर को आवास में बंद कर घंटों पूछताछ भी की गई। वहीं, उनके आवास से कई तरह के दस्तावेज के नकदी रुपये भी निगरानी की टीम ने जब्त कर लिया।

डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी

बताया जा रहा है कि DCLR ने परिवादी से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी और पैसा न मिलने पर जिस जमीन को अंचलाधिकारी ने उसके नाम पर कर दिया था, उसका मालिकाना हक़ विरोधी पार्टी को देने की धमकी दी थी। SVU ने इस संबंध में कांड संख्या 3/24 धारा 7 PC Act के तहत दर्ज किया है। विशेष निगरानी इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है।