गुरूजी पर चल गया डंडा : रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने पर IAS केके पाठक के खिलाफ अमर्यादित टिपप्णी करने वाले शिक्षक निलंबित
KHAGARIA:- अगर आप बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं तो इस विभाग के अपर मुख्य सचिव IAS केके पाठक के बारें में किसी तरह की टीका-टिपप्णी कर रहें हैं तो संभल जाइए..क्योंकि आपकी एक टिप्पणी आपकी नौकरी ले सकती है..इसका उदाहरण खगड़िया जिला के शिक्षक सुनील कुमार हैं.सुनील कुमार की एक टिप्पणी की वजह से शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
अब पूरे मामले की बात करें तो इस बार शिक्षा विभाग ने रक्षाबंधन समेत कई छुट्टियों को खत्म कर दी है.इसको लेकर विपक्षी बीजेपी नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर निशाना साध रही है.वहीं सरकारी शिक्षक भी गुस्से में हैं और आन्दोलन की चेतावनी दे रहें हैं.इस बीच रक्षाबंधन के दिन खगड़िया नगर परिषद के मथुरापुर स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।इस वीडियो मे सुनील अपने विद्यालय परिसर में अपनी बहन से राखी बंधवा रहे हैं और इस दौरान रक्षा बंधन की छुट्टी रद्द किए जाने को लेकर केके पाठक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो के संज्ञान में आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया.स्थापना DPO ने खगड़िया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्य सचिव रणवीर कुमार को कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिख .इस पत्र के बाद नियोजन इकाई के सचिव ने आरोपी शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया।
सुनील कुमार को निलंबित के जाने की सूचना से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.वहीं शिक्षक संघों ने विभाग पर मनमानी कार्रवाई करने का आरोप लगा रही है.नियोजित शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग और केके पाठक पर बोलने की स्वतंत्रता पर भी रोक लगाने का आरोप लगाया है.