बेगूसराय में अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं : जय मंगला गढ़ मंदिर का ताला तोड़ दानपेटी की चोरी, इलाके के लोगों में गुस्सा

Edited By:  |
 Breaking the lock of Jai Mangala Garh temple and theft of donation box.  Breaking the lock of Jai Mangala Garh temple and theft of donation box.

BEGUSARAI :बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच मंदिर भी अब सुरक्षित नहीं है, जहां चोरों ने 52 शक्तिपीठ में शामिल माता जय मंगला गढ़ मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी चुरा लिया। इतना ही नहीं चोरों ने मंदिर से दान पेटी चोरी करने के बाद बगल के वन क्षेत्र में ले जाकर उससे सारी रकम निकाल ली और खाली दान पेटी को वहीं फेंक दिया ।

पूरी घटना मझौल थाना क्षेत्र के जयमंगला गढ़ मंदिर की है। दरअसल, जयमंगला गढ़ मंदिर 52 शक्तिपीठ में शामिल है और फिलहाल उसका जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। इसी बीच शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर परिसर का ताला तोड़कर उसकी दानपेटी को चुरा लिया गया। मंदिर में चोरी की सूचना आज सुबह उस वक्त मिली, जब मंदिर के मुख्य पुजारी अपने सहायक पुजारी के साथ मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था जबकि ग्रिल सटा हुआ था।

जब पुजारी मंदिर के अंदर गए तो वहां से दान पेटी गायब थी। मंदिर में चोरी की शिकायत पुजारी के द्वारा मंझौल थाना पुलिस से की गई । पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पुजारी के अनुसार दान पेटी में 50000 से अधिक राशि थी क्योंकि शनिवार को यज्ञ हुआ था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आए थे और काफी दान दक्षिणा दान पेटी में दी गई थी।

अब सवाल उठता है कि बेगूसराय में लगातार अपराधिक घटनाओं के बीच चोर मंदिर को भी निशाना बना रहे हैं तभी तो शक्तिपीठ में शामिल जय मंगला गढ़ मंदिर का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा दान पेटी की चोरी कर उस राशि निकाली गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।