CRIME NEWS : पैसे देने से किया इंकार तो बेटे ने सरेआम पिता की हत्या कर दी..

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING Son killed father for refusing to give money. BREAKING Son killed father for refusing to give money.

CHAPRA:-बिहार के सारण जिला में बाप-बेटा का रिश्ता कलंकित हुआ है..बेटे ने अपने परिवार के लोगों के सामने ही पिता की गला रेत हत्या कर दी.


हत्या की यह घटना सोनपुर पहलेजा ओपी के सैदपुर गाँव की है जहां घर के अहाते में नाश्ते की दुकान चलाने वाले खखुनु साह की हत्या उनके ही पुत्र दीपक कुमार ने चाकू से गला रेत कर दिया। मृतक के दूसरे पुत्र ने बताया कि आरोपी उसका भी दीपक बाहर कमाता खाता था. छह माह पूर्व वापस आया था लेकिन यहाँ उसे नशे की लत लग गई थी जिसके बाद वह अपने पिता से पैसे के लिए बराबर लड़ता रहता था लेकिन जब उसके पिता ने पैसे देने से इनकार किया तो घर के आंगन में उसने अपने पिता का गला रेत दिया।

घटना को अंजाम देकर आरोपी अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया जबकि घर मे मौजूद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी ले गए जहां से उन्हें पीएमसीएच ले जाने को कहा गया लेकिन घायल की मौत रास्ते मे ही हो गई। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जाँच में जुट गई है।