Breaking News : चतरा में सीओ के वाहन पर ग्रामीणों ने बोला हमला, शीशे तोड़ डाले
Edited By:
|
Updated :04 May, 2024, 07:11 PM(IST)


चतरा से बड़ी खबर आ रही है. यहां गुस्साए लोगों ने अचंलाधिकारी पर हमला बोल दिया. उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि वो भूमि विवाद सुलझाने गये थे. उसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने उनके वाहन पर हमला बोल दिया.
आक्रोशित लोगों ने प्रतापपुर अंचलाधिकारी के वाहन का शीशा तोड़ दिया है। वो भूमि विवाद को सुलझाने पहुंचे थे. उसी दौरान प्रतापपुर अंचलाधिकारी पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया. उनके वाहन के शीशे तोड़ दिये. आपको बता दे पूर्व से चलते आ रहे भूमि विवादों को लेकर प्रतापपुर अंचलाधिकारी टंडवा के दो मुहान पहुंचे थे. वहीं इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि प्रतापपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया. सीओ की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद प्रतापपुर पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है.