BREAKING NEWS : जमशेदपुर में युवक की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
breaking news breaking news

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थीम पार्क में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि टेल्को थीम पार्क में अज्ञात बदमाशों ने जयप्रकाश नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी है. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था. मंगलवारसुबह ऐसी सूचना मिली कि युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है.पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट-