BREAKING NEWS : दुमका पुलिस ने 3 बाइक चोर को किया गिरफ्तार, 7 बाइक भी बरामद
दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 3 मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है. वहीं 7 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि जामा पुलिस ने एसपी पीतांबर सिंह खरवार के निर्देश पर वाहन जांच के दौरान दुमका की ओर से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति,ग्लैमर बाइक से दो व्यक्ति और पल्सर बाइक से दो व्यक्ति सवार होकर जामा की ओर आ रहा है. जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया लेकिन पुलिस से कुछ दूर पहले तीनों बाइक को घूमा कर दुमका की ओर भागने लगा. पुलिस द्वारा उसका पीछा कर कुछ दूरी पर बुलेट सवार और ग्लैमर सवार व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया जबकि पल्सर सवार दो व्यक्ति मौके से फरार हो गया. पकड़े गए तीनों व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लाया और पूछताछ जारी किया. पूछताछ के दौरान अपना नाम अजय चौधरी,वीरेंद्र राय और राजेश कुमार गुप्ता बताया. पकड़े गए तीनों युवकों के निशानदेही पर खाकी रंग का बुलेट,विक्रांत मोटरसाइकिल,होंडा शाइन,काले रंग का बुलेट,हीरो होंडा प्लस,ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया.
पकड़े गए अपराधी के द्वारा चोरी कर बाइक को बेचने का काम करते हैं. इसके साथ ही मुफस्सिल थाना,हंसडीहा थाना,जरमुंडी थाना और जामा थाना क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल की चोरी इनके द्वारा की गई थी.
इस पूरे कांड का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी अमित कुमार के नेतृत्व में जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह अपने टीम के साथ शामिल उद्भेदन किया.