BREAKING NEWS : बोकारो में फायरिंग मामले में पुलिस ने आर्मी जवान समेत 3 लोगों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

बोकारो:बड़ी खबर बोकारो से है जहां चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थर कट्टा साइड में 19 मार्च को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने आर्मी जवान समेत 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि आर्मी जवान गुड्डू महतो की ममेरी बहन के साथ विजय गोराई के प्रेम प्रसंग के मामलों को लेकर 19 मार्च की रात चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थर कट्टा साइड में 5 से 6 राउंड फायरिंग हुई थी. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए आर्मी जवान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार धर्मेंद्र कुमार राय के पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में आर्मी जवान गुड्डू महतो और निमाई महतो को भी गिरफ्तार किया गया है.

मामले में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर पहले विजय को बुलाकर तेलमोच्चो ब्रिज के पास मारपीट की गई. इसके बाद देर रात जाकर उसके घर के सामने फायरिंग की गई. आरोपी आर्मी जवान गुड्डू महतो मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि निमाई चंद्र महतो महुदा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और धर्मेंद्र कुमार राय चीराचास थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है. आरोपी आर्मी जवान के हेड क्वार्टर में इस घटना की सूचना दी गई है. निमाई महतो और धर्मेंद्र कुमार राय पूर्व से भी नामजद अभियुक्त रहे हैं.