BIG BREAKING : लातेहार में उग्रवादियों ने 5 हाइवा को फूंका, कई राउंड फायरिंग भी की

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां विधानसभा चुनाव के बीच हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा-डीही मुरूप मार्ग में उग्रवादियों ने कोयला अनलोड कर वापस जा रहे एक के बाद एक कुल पांच हाइवा में आग लगा दिया है. वहीं उग्रवादियों ने कई चालक और उपचालक के साथ मारपीट भी की है. उग्रवादियों ने हाइवा को निशाना साध कई राउंड फायरिंग भी की है. हालांकि गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा-डीही मुरुप पथ पर उग्रवादियों ने 5 हाइवा को आग के हवाले कर दिया है साथ ही चालक और उपचालकों के साथ जमकर मारपीट की है. इसके साथ कई हाइवा को निशाना साध दर्जनों राउण्ड फाइरिंग की है. हालांकि गोलीबारी की घटना में कई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है. वहीं घटना के बाद घटना स्थल में पर्चा छोड़ JPC नामक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन द्वारा घटना की जिम्मेवारी ली गई है. हस्तलिखित पर्चा में DVC कंपनी द्वारा संचालित तुबेद कोल प्रोजेक्ट में अविलंब मिट्टी कटिंग और कोल ट्रान्सपोर्टिंग बंद करने की बात कही है. साथ ही अनसुनी किये जाने पर फौजी कार्रवाई करने की धमकी दी है.

बता दें कि बीते एक माह में यह तीसरी बड़ी वारदात है. इससे पूर्व चंदवा के शहरी इलाका में संचालित पेट्रोल पंप संचालक को टारगेट कर दिनदहाड़े फाइरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जबकि बालूमाथ थाना क्षेत्र में दो हाइवा को आग लगा दी गई थी. इन सारे घटना के सदमा से जिलेवासी अभी उबर भी नहीं पाये थे कि बीती रात्रि हुई बड़ी घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है. फिलहाल सूचना के साथ स्थानीय पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो चुकी है.