BREAKING NEWS : चांडिल डैम से लापता ट्रेनी विमान पर सवार एक पायलट का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां लापता ट्रेनी विमान पर सवार एक पायलट का शव बरामद कर लिया गया है. पायलट का शव चांडिल डैम में मिली है. दूसरे पायलट की तलाश अभी जारी है.
बता दें कि ट्रेनी विमान को पता लगाने के लिए नेवी का अभियान जारी है. लेकिन चांडिल डैम से एक पायलट का शव मिला है. चुंकि दो दिन से शव पानी के अंदर थी. इसलिए बॉडी फुल गया है और बाहर आ गया है.बताया जा रहा है कि यह शव पायलट सुब्रॉदीप दत्ता के हैं. चांडिल और नीमडीह पुलिस संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है. करीब 40 घंटे बाद एक पायलट का शव मिला है. अब लगभग यह तय हो गया है कि चांडिल डैम में ही विमान समा गया होगा और वहीँ दोनों पायलट दब गए हैं. इसमें से एक का शव मिला है. दूसरे पायलट का पता लगाया जा रहा है. नेवी का अभियान लगतार जारी है. 15 सदस्यीय दल विमान का पता लगा रही है. वहींप्रशासन के लोग अभी घटना स्थल पर पहुंची हैं.
गौरतलब है कि इस विमान ने मंगलवार को दिन के 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. ठीक 20 मिनट बाद उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क टूट गया. एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने इसका अंतिम लोकेशन सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह इलाके बताया था. इधर सरायकेला और जमशेदपुर प्रशासन विमान को लगातार खोज रही है. अंतत:अभी विमान में सवार एक पायलट का शव बरामद किया गया है. वहीं दूसरे की तलाश जारी है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट