BREAKING NEWS : चतरा में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित अफीम बरामद, पुलिस ने 2 तस्करों को दबोचा

Edited By:  |
breaking news breaking news

चतरा: पुलिस ने चतरा में अवैध अफीम के कारोबारियों पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ₹15 लाख रुपये मूल्य की अफीम की बड़ी खेप जब्त करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को अवैध अफीम की खरीद-बिक्री को लेकर पुख्ता गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए,उन्होंने एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम को पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में सक्रिय अवैध अफीम नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस की गठित टीम ने पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघानी टोला के ललकीमाटी रोड पर रणनीति के तहत जाल बिछाया. पुलिस की टीम ने इसी दौरान अफीम की खरीद-बिक्री करते हुए 2 तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा. गिरफ्तारी के वक्त उनके पास से 3.260 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई,जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹15 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर 24 वर्षीय सोनू कुमार यादव उर्फ प्रमोद यादव और 18 वर्षीय पीयूष कुमार है जो पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इसके स्रोत तक पहुंचा जा सके.

पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से अफीम के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सामान भी जब्त किया है,जो उनके अवैध धंधे में इस्तेमाल हो रहा था. बरामद किए गए सामानों में 3.260 किलोग्राम अफीम,विभिन्न कंपनियों के तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन,दो लैपटॉप,एक मोटरसाइकिल,वजन करने वाली एक डिजिटल मशीन,एक स्टील का डब्बा,एक काला बैग,पांच एटीएम कार्ड,एक आधार कार्ड और एक आरसी कार्ड शामिल हैं. यह दर्शाता है कि तस्कर सुनियोजित तरीके से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी.

उन्होंने बताया कि चतरा पुलिस जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और भविष्य में भी ऐसे तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. यह गिरफ्तारी चतरा पुलिस की सक्रियता और मादक पदार्थ तस्करी को रोकने की प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है,जिससे इस धंधे से जुड़े तस्करों के हौसले पस्त होंगे.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---