BREAKING NEWS : लैंड स्कैम के आरोपी अमित अग्रवाल को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी अमित अग्रवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने उसे बेल देने से इनकार कर दिया है. इससे पहले रांचीPMLAकी स्पेशल कोर्ट ने उसे बेल देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अमित अग्रवाल ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगाई थी.EDने इस संबंध में कांड संख्या01/2023दर्ज किया है.

अब तक की जांच में अमित अग्रवाल समेत कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप घोष,रांची पूर्व डीसी छवि रंजन,बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद,कथित रैयत प्रदीप बागची,जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान,तल्हा खान,फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट---