BREAKING NEWS : लातेहार में यात्री बस से 15 लाख कैश बरामद, कार्रवाई में जुटी SST की टीम
लातेहार : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई लातेहार जिला में हुई है. पुलिस ने चंदवा थानाक्षेत्र के SST नाका से यात्री बस की तलाशी के दौरान रूपये से भरा बैग बरामद किया है. बरामद रूपये में कुल 15 लाख नगद है. इनमें पांच सौ और एक सौ के सभी नोट शामिल हैं.
मामले की जानकारी देते हुए AERO चंदन प्रसाद ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. तत्परता के बीच टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग जारी है. इसी दौरान रांची से गढ़वा जा रही अर्श नामक बस से बैग में भरा करीब 15 लाख रूपये नगद जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि पांच सौ और सौ के बंडल में सभी रूपये हैं. बरामद रूपये पर किसी यात्री द्वारा दावा नहीं किया गया है. इसलिए बस को कब्जे में लेकर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया है.