BREAKING NEWS : पलामू में कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे वाहन की ऑटो से टक्कर, 5 लोग गंभीर रुप से घायल

Edited By:  |
breaking news breaking news

पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ के तेतराई हाई स्कूल के समीप गुरुवार की संध्या ऑटो से चार पहिया वाहन की टक्कर होने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया.

जानकारी से अनुसार पांकी से कुंभ स्नान के लिए चार पहिया वाहन पर सवार होकर श्रद्धालु घटना से 15 मिनट पूर्व प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच तेतराई हाई स्कूल के पास ऑटो से चार पहिया वाहन की टक्कर हो गई जिससे ऑटो चालक समेत चार पहिया वाहन में बैठे कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में चैनपुर निवासी ऑटो चालक अरविंद साहू उम्र लगभग 25 वर्ष पांकी निवासी प्रेम सोनी उम्र 45 वर्ष मुरली सोनी उम्र लगभग 60 वर्ष रेखा देवी एवं एक अन्य महिला का नाम शामिल है. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर किरण कुमारी ने सभी का इलाज किया एवं गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक अरविंद साहू को बेहतर इलाज हेतु एमएमसीएच रेफर किया.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--