BREAKING NEWS : चतरा में बक्शा नदी में बहा युवक, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहांईटखोरी थाना क्षेत्र के नंगवा पुल के पास बक्सा नहर पार करने के क्रम में एक युवक अचानक बक्शा नदीं में फिसलकर गिर गया और तेज धारा में बह गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि बक्सा नहर पार करने के क्रम में इटखोरी निवासी सोनू कुमार (पिता अशोक शर्मा) अचानक फिसलकर बक्शा नदी में जा गिरा और तेज धारा में बह गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया. युवक की खोज के लिए प्रशासन ने चौपारण महराजगंज से गोताखोरों को बुलाया है, जो लगातार नदी में तलाश कर रहे हैं. फिलहाल युवक का कोई पता नहीं चल सका है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी और मातम का माहौल है. परिजन बेसुध होकर रो रहे हैं.
चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट--