BREAKING NEWS : DGP ने बोकारो में नक्सलियों के खिलाफ मिली सफलता पर जवानों को किया सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

बोकारो : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बोकारो के लुगू पहाड़ की तलहटी पर कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन डाकबेड़ा चलाकर 1 करोड़ के इनामी नक्सली समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया था. सुरक्षा बलों पर पुलिस को मिली सफलता के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने ललपनिया गेस्ट हाउस पहुंचकर ऑपरेशन में शामिल रहे जवानों और पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देने का काम किया है.

इस मौके पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि हमारे 25 वर्षों के झारखंड के सेवा के दौरान आज तक इतनी बड़ी कामयाबी कभी नहीं मिली थी. इन जवानों ने हमारा सीना चौड़ा कर दिया है. हमने सांप के सर को ही काट कर खत्म कर दिया है. अब बोकारो और गिरिडीह इलाके में नक्सली दिशा विहीन हो गए हैं. इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों को अब यहाँ क्लोज करते हुए चाईबासा के सारंडा में नक्सलियों को खत्म करने के लिए भेजा जा रहा है. हमने जो संकल्प लिया है कि बरसात से पहले झारखंड को नक्सली मुक्त करना है, वह अब हमारा अंतिम लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हम हाथ जोड़कर नक्सलियों को कह रहे हैं कि वह जल्द से जल्द अपना रास्ता बदल दे नहीं तो इस झारखंड की मिट्टी में उनके अस्थि राख को ही मिला दिया जाएगा.

वहीं इस ऑपरेशन को लीड कर रहे डिप्टी कमांडेंट अंजनी कुमार ने कहा कि हम लोगों की ट्रेनिंग और कड़ी मेहनत का नतीजा है कि हम लोगों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के साथ हमारी चार से पांच घंटे मुठभेड़ हुई जो सुबह पाँच बजे से शुरु हुई थी.

उन्होंने कहा कि डीजीपी साहब का जहां भी निर्देश हम लोगों को मिलेगा वहां हम लोग नक्सलियों को खत्म करने के लिए पहुंच जाएंगे. अब बारी सारंडा की है.