BREAKING NEWS : गढ़वा में महिला सफाईकर्मी ने जिला खेल पदाधिकारी पर गलत व्यवहार करने का लगाया आरोप, DC से की कार्रवाई की मांग

Edited By:  |
Reported By:
breaking news breaking news

गढ़वा: जिला खेल पदाधिकारी पर महिला सफाई कर्मी ने गंभीर आरोप लगाई है. महिला ने डीसी को आवेदन देकर उन पर गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. मामले में डीसी ने जांच के आदेश दिये हैं.

बता दें कि अक्सर विवादों में रहनेवाले जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार पर एक बार फिर से एक महिला सफाई कर्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गढ़वा के फुटबॉल स्टेडियम में कार्यरत एक महिला सफाईकर्मी ने दिलीप कुमार के खिलाफ उपायुक्त के पास शिकायतवाद दर्ज कराई है. महिला सफाई कर्मी ने खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार पर आरोप लगाया है कि वे अनावश्यक रूप से आवास समेत अन्य जगहों पर अकेले काम करने का दबाव बनाते हैं. बात बात पर गंदी गालियां दी जाती है साथ ही मारपीट के साथ टॉर्चर भी किया जाता है. नौकरी से हटाने की धमकी देने और दबाव बनाकर 10 हजार रुपए लेने का आरोप भी महिलाकर्मी ने लगाया है. उक्त आरोप लगाते हुए महिलाकर्मी ने उपायुक्त से ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कठोर कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है. महिलाकर्मी ने शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, खेल सचिव व खेल निदेशक को भी प्रेषित की है. इससे पहले धनबाद खेल कार्यालय में संगणक संचालिका के रूप में कार्यरत एक महिला कर्मी ने 12 जून 2024 को DSO दिलीप कुमार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए खेल सचिव से शिकायत कर चुकी है.

महिला कर्मी ने आरोप लगाया था कि DSO प्रायः मुझ पर गंदी निगाह रखते हैं, गाली गलौज करते हैं, मारपीट की धमकी देते हैं और अनावश्यक रूप से देर रात तक ऑफिस में रुकने का दबाव बनाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले की जांच उपायुक्त से कराई गई थी लेकिन तब मामले को रफा दफा कर दिया गया था. इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी ने महिला के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है एवं खुद डीसी से जाँच की मांग की है.