BREAKING NEWS : पलामू पुलिस ने लूटकांड की घटना में शामिल 3 अपराधियों को दबोचा
पलामू: बड़ी खबर पलामू से है जहां पांकी थाना की पुलिस ने लूटकांड की घटना में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार की दोपहर जेल भेज दिया.
मामले में पलामू पुलिस ने बताया कि दिनांक 24 अप्रैल 2025 को आवेदक विकास कुमार राम के लिखित आवेदन के आधार पर पांकी थाना कांड संख्या 51/2025 दर्ज किया गया,जिसमें कांड के वादी से दो मोबाइल फोन तथा नगद₹7000 रुपए एवं स्विफ्ट कार की चाबी डरा धमकाकर चाकू दिखाकर लूट लिए गए,अनुसंधान क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश के अनुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक महोदया के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया,कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में लूटा गया दो मोबाइल फोन तथा₹800 के साथ कांड में संलिप्त तीन अपराध कर्मियों को पकड़ा गया.गिरफ्तार अभियुक्त में मोहम्मद शमशाद अंसारी उम्र करीब 25 वर्ष पिता मोहम्मद सदिक अंसारी ग्राम जोल्हाबीघा,मोहम्मद हुसैन आलम उर्फ सोनम आलम उम्र 22 वर्ष पिता अली मोहम्मद मियां ग्राम गड़गांव,एवं मोहम्मद इमाम आलम उर्फ कारू उम्र करीब 25 वर्ष पिता कलाम मियां ग्राम गड़गांव निवासी है. मोहम्मद शमशाद अंसारी पर पूर्व में भी पांकी थाना एवं पिपराटांड़ थाना में तीन मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो,थाना प्रभारी राजेश रंजन,संतोष गिरी,श्याम भगत,सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--