कयासों का बाजार : गिरिराज सिंह ने कहा- लालू के चक्रव्यूह में नीतीश,तो मनोज झा का पलटवार, कहा-बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना


PATNA:-ललन सिंह के इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार के खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से बिहार में राजनीतिक दलों के बयानबाजी तेज हो गए हैं.बीजेपी नीतीश सरकार के कुछ दिन मेहमान होने की बात कह रही है.तो आरजेडी के नेता बीजेपी और बीजेपी समर्थित मीडिया पर बिना तथ्यों के एजेंडा चलाने का काम कर रही है.वहीं जेडीयू के नेता और प्रवक्ता बयानबाजी से खुद को दूर रखे रहे हैं.इसलिए मीडिया में कयासों का बाजार गर्म है.
नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर केन्द्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने हमला बोला है.बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर अपनी लुटिया तो बचा लिए लेकिन लालू जी के चक्रव्यूह में वे पूरी तरह से फंसे हुए हैं। मैंने कोई गलत नहीं कहा था नीतीश कुमार कुछ ही दिनों के मुख्यमंत्री के मेहमान हैं। लालू जी किसी भी दिन इनको मुख्यमंत्री पद से हटा सकते हैं और तेजस्वी मुख्यमंत्री बन सकता है । लालू जी के पास पूरी गणित उनके साथ है और उनके विधायक भी उनके साथ है अब नीतीश जी के सामने चुनौती है एक बार आपने अपनी लुटिया बचा ली है आगे लालू जी के चक्रव्यूह से खुद को निकाल पाएंगे,इसकी उम्मीद कम है। बिहार सरकार के मुख्यमंत्री अपने आप को बचा ले, हो सकता है कि 14 जनवरी के पहले एक घटना घट सकती है और नहीं तो आगे घटना तो घटनी ही है।
वहीं एनडीए में शामिल होने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए में कोई जगह नहीं है नीतीश कुमार के सारे दरवाजे बंद हैं।मध्यावधि चुनाव के सवाल पर गिरिराज ने कहा कि लालू जी अगर उनके विधायक को तोड़ तार करके सरकार बना लेंगे,तो फिर मध्यवधि चुनाव नहीं होगा।
वहीं बीजेपी और गिरिराज सिंह के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने पलटवार किया है.कशिश न्यूज से बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने का सवाल ही नहीं है.नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में कोई मतभेद या मनभेद नहीं है.ये महागठबंधन की सरकार 200 प्रतिशत इन्टैक्ट है.2025 तक नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री हैं.बिहार में BJP की हालत 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' जैसी हो गई है.यहां की बीजेपी नेता परेशान हैं.इसलिए बेवजह एजेंडा चला रहें हैं और उनके कई समर्थक मीडिया उसको हवा दे रही है.मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है और कहा कि वे 22 जनवरी को दिवाली के बदले BJP के लोगों का दिवाला निकालने जा रहें हैं.