शराबबंदी पे सवाल ! : बिहार के पूर्वी चंपारण में बढ़ रहा है संदिग्ध मौतों का आंकड़ा
Edited By:
|
Updated :16 Apr, 2023, 10:49 AM(IST)
Motihari-बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में संदिग्ध मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।मृतकों की कुल संख्या 26 तक पहुंच गई है।सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक और बीमार की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार तुरकौलिया के जयसिंहपुर के गुड्डू सहनी का इलाज के दौरान मौत हो गई है।हरसिद्धि के मठलोहियार के हीरालाल मांझी की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है,जबकि तुरकौलिया के नरियरिवा के भूटा पासवान की मौत की बातें बतायी जा रही है।वहीं जयसिंहपुर के चार युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें कि संदिग्ध मौत की वजह शराब का सेवन बताया जा रहा है।विपक्षी बीजेपी इस घटना को लेकर सरकार फर हमलावर है।वहीं प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।एसआईटी ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।